• Mon. Sep 8th, 2025

डेढ़ करोड़ की लागत से हुआ ऐतिहासिक घण्टाघर का कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने कहा – यह परियोजना स्वच्छ, सुंदर और आत्मनिर्भर देहरादून की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

Share this

डेढ़ करोड़ की लागत से हुआ ऐतिहासिक घण्टाघर का कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने कहा – यह परियोजना स्वच्छ, सुंदर और आत्मनिर्भर देहरादून की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के ऐतिहासिक घण्टाघर का जिला प्रशासन द्वारा कराए गए सौंदर्यीकरण, भव्य रूपांतरण एवं स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का विधिवत शुभारंभ किया।

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “घण्टाघर देहरादून की पहचान है। इसका यह नवीन एवं आकर्षक स्वरूप न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी गर्व की अनुभूति कराएगा। स्वचालित प्रकाश व्यवस्था से यह स्थल रात्रि में भी जीवंत रहेगा और शहर की नाइटलाइफ में भी नया रंग भरने का कार्य करेगा।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस प्रकार की पहलें न केवल शहर के सौंदर्य को बढ़ाती हैं, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता, संरक्षण और अपने शहर के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करती है| लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से इस ऐतिहासिक धरोहर का पुनर्निर्माण कर इसे एक भव्य एवं आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है।इस धरोहर का नया स्वरूप न केवल देहरादून की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि ये हमारी शीतकालीन राजधानी में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी होगा।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *