• Sun. Jan 4th, 2026

सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की, फिर भी जांच से क्यों भाग रहीं उर्मिला सनावर: एसपी सिटी एस.के. सिंह

Share this

 

सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की, फिर भी जांच से क्यों भाग रहीं उर्मिला सनावर: एसपी सिटी एस.के. सिंह

 

 

 

 

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक मामले में आरोप लगाकर फरार चल रही फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर को लेकर हरिद्वार पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इस संबंध में हरिद्वार के एसपी सिटी एस.के. सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पष्ट कहा कि उर्मिला सनावर की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है और उन्हें बिना किसी डर के जांच में सहयोग करना चाहिए।
एसपी सिटी ने कहा कि यदि उर्मिला सनावर के पास मामले से जुड़े कोई भी साक्ष्य या जानकारी है तो वह सामने आकर जांच एजेंसियों को दें। पुलिस द्वारा उन्हें विधिसम्मत नोटिस भेजे जा चुके हैं और इसके अलावा फोन के माध्यम से भी लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुलिस उनकी सुरक्षा की गारंटी दे रही है और जांच में शामिल होने के लिए बार-बार संपर्क किया जा रहा है, तो फिर उर्मिला सनावर जांच से क्यों बच रही हैं। यह जांच को प्रभावित करने जैसा प्रतीत होता है।। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सभी संबंधित पक्षों का सहयोग जरूरी है और कानून से कोई भी ऊपर नहीं है।

Share this

By admin

मुख्यमंत्री धामी की जनकल्याणकारी सोच के अनुरूप डीएम सविन बंसल ने कालसी शिविर में वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन प्रकरणों के निस्तारण की व्यवस्था की
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जन-जन की सरकार अवधारणा के अंतर्गत डीएम सविन बंसल की अगुवाई में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार  शिविर में यूसीसी के तहत पंजीकरण भी किए जाएगें
मंत्री गणेश जोशी ने 11 जी.आर.आर.सी. जूनियर हाईस्कूल, घंघोड़ा के परिसर में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विलासपुर काड़ली क्षेत्र में ₹298.06 लाख की लागत से किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *