• Wed. Feb 5th, 2025

पुलिस से बचने का प्री प्लान रहा धरा का धरा..सिडकुल के बहुचर्चित डकैती मामले में फरार चल रहे 10-10 हजार के 03 इनामी हुए गिरफ्तार..

Byadmin

Jan 15, 2023
Share this

पुलिस से बचने का प्री प्लान रहा धरा का धरा..सिडकुल के बहुचर्चित डकैती मामले में फरार चल रहे 10-10 हजार के 03 इनामी हुए गिरफ्तार..

 

सिडकुल क्षेत्रांतर्गत कम्पनी में गार्डों को बंदी बना कर डाली थी डकैती

 

4 आरोपियों को पुलिस 12 घंटे के भीतर ही लाई थी दबोच, अब सभी सातों अभियुक्त हुए गिरफ्तार.

 

40 लाख की डकैती की शत-प्रतिशत बरामदगी पूर्व में ही हो चुकी

 

*हम अपराधियों को खोज-खोजकर उनके सही ठिकाने पर पहुंचा रहे हैं, अंतिम अपराधी की गिरफ्तारी तक हमारा प्रयास जारी रहता है :: एसएसपी*

 

इस साल की शुरुआत में दिनांक 08/01/23 को 7 अज्ञात बदमाशों द्वारा सिडकुल स्थित फाइन ऑटोमेटिव कंपनी में घुसकर गार्डों के साथ मारपीट कर बंदी बनाकर करीब ₹4000000 रुपए के एलुमिनियम रेडिएटर एवं एलुमिनियम का अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे।

 

जिस पर कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा मात्र 12 घंटों के भीतर ही शत प्रतिशत डकैती कर लूटे गए सामान की रिकवरी करते हुए चार अभियुक्तों को दबोचा गया था।

 

घटना में अन्य तीन आरोपी लगातार फरार चल रहे थे जिन पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 10 -10 हजार का इमाम भी घोषित किया गया था।

 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयास के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को दिनांक 14/01/23 को बाकी बचे तीनों आरोपियों को दबोचने में सफलता मिली।

 

*नाम पता इनामी अभियुक्त*

1- गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर

2- शोएब पुत्र शाहीन निवासी उपरोक्त

3- मोहसीन पुत्र निषाद निवासी उपरोक्त

 

*शातिर गुलफाम का आपराधिक इतिहास इस प्रकार से है-*

 

1.FIR न. 90/16 धारा 302 IPC कोतवाली मंगलोर हरिद्वार

2.FIR न 15/23 धारा 395/397/34/412IPC थाना सिडकुल हरिद्वार

3. FIR न.27/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार।

 

*बरामदगी*

01 तमंचा, 01 जिंदा कारतूस

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *