• Sat. Jan 18th, 2025

यह जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस और निर्दलीयों को वोट देने का मतलब अपने मत को खराब करना है:धामी  

Share this

 

यह जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस और निर्दलीयों को वोट देने का मतलब अपने मत को खराब करना है:धामी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मल्लीताल, नैनीताल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी निकाय चुनाव में भवाली नगर पालिका क्षेत्र से श्री प्रकाश आर्य, नैनीताल से श्रीमती जीवंती भट्ट एवं भीमताल पालिका क्षेत्र से श्रीमती कमला आर्य को विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान भारी बारिश और ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नैनीताल, भीमताल और भवाली क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है और निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने करने के बाद इन क्षेत्रों के विकास में तीन गुना तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार केदारखंड के साथ ही मानसखंड क्षेत्र के मंदिरों का भी विकास कर रही है। नैनीताल में मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ ही पार्किंग की समस्या से निजात के लिए शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल की भूमि पर पार्किंग का निर्माण किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सुख, शांति और सुशासन स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से यह साफ है कि हम सिर्फ़ वादों की राजनीति नहीं करते, बल्कि इसे धरातल पर उतारते हैं।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जहां एक ओर भाजपा प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। कांग्रेस की राजनीति हमेशा तुष्टिकरण की रही है। अपने वोट बैंक की खातिर कांग्रेस उन लोगों का समर्थन करती है जो कश्मीर में फिर से धारा 370 को लागू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता को तय करना है कि वे किसके साथ खड़े हैं – विकास और सुशासन के पक्ष में या कांग्रेस के तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के पक्ष में।

उन्होंने कहा कि यह जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस और निर्दलीयों को वोट देने का मतलब अपने मत को खराब करना है। आगामी 23 जनवरी को हम सबको मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करना है ताकि क्षेत्र के विकास में तेजी लाई जा सके और जनता का विश्वास पूरी तरह से सफल हो।

इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री अजय भट्ट, विधायक श्रीमती सरिता आर्य, पूर्व सांसद बलराज पासी, मंडलध्यक्ष आनंद बिष्ट, कमल नारायण जोशी, योगेश शर्मा, भानु, मनोज जोशी, अरविंद, दयाकृष्ण, शांति मेहरा, भामा मेहरा, रोहताश शाह, मोहित आर्य, विमला देवी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed