• Wed. Feb 5th, 2025
Share this

गुरुवार तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2121392 ( इक्कीस लाख इक्कीस हजार तीन सौ बयानवे ) है।

 

 

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022

• आज तक सवा इक्कीस लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे चारधाम।

• श्री केदारनाथ आपदा 2013 के दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गयी।

• आज श्री बदरीनाथ सात लाख उनचालीस हजार, केदारनाथ सवा सात लाख , गंगोत्री तीन लाख अठहत्तर हजार, यमुनोत्री पहुंचे पौने तीन लाख से अधिक तथा श्री हेमकुंट साहिब एक लाख श्रद्धालु पहुंचे।

• चार धाम यात्रा सुचारू चल रही‌ श्री बदरीनाथ में हल्की बारिश केदारनाथ में मौसम सामान्य।

देहरादून 16 जून।

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है आज तक 21 लाख 21 हजार 392 तीर्थयात्री उत्तराखंड चारधाम दर्शन हेतु पहुंच गये है। देर रात तक संख्या में वृद्धि हो जायेगी। चारों धामों में यात्रा सुचारू है तथा मौसम सामान्य है। बदरीनाथ में हल्की बारिश हुई ‌ केदारनाथ में मौसम सामान्य रहा। चारों धामों में केदारनाथ आपदा 2013 की दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गयी।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से आज तक 739752 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से आज तक 714766 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच गये।
इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 71965 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।
श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से आज तक 378539 तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से आज तक 288335 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये है।अभी तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग-1454518 है ।
श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 666874 रही।‌ आज तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2121392 ( इक्कीस लाख इक्कीस हजार तीन सौ बयानवे ) है। बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक श्री बदरीनाथ 10782केदारनाथ 9637 यमुनोत्री 3063 तथा गंगोत्री 4750 तीर्थ यात्री पहुंचे। कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अभी तक श्री गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 100384 रही है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के सहयोग से लोकसूचनार्थ तथा मीडिया की तरफ से चारधाम यात्रा संबंधित आंकड़ों की जानकारी पहुंचाने के मद्देनजर जारी किये गये हैं।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *