• Sat. Feb 22nd, 2025

उत्तराखंड: शिक्षा मन्त्री अरविंद पांडेय समस्त शिक्षको से शिक्षक दिवस पर संवाद स्थापित करेंगे, निर्देश हुए जारी

Share this

उत्तराखंड: शिक्षा मन्त्री अरविंद पांडेय समस्त शिक्षको से शिक्षक दिवस पर संवाद स्थापित करेंगे, निर्देश हुए जारी

 

05 सितम्बर 2021 रविवार को प्रातः 09:00 बजे “शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मन्त्री अरविंद पांडेय समस्त शिक्षकों से संवाद स्थापित करेंगे। ऐसे में महानिदेशक शिक्षा ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है

आदेश के अनुसार ( प्रारम्भिक / माध्यमिक), खण्ड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी तथा समस्त 500 वर्चुअल क्लासरूम के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण भी वर्चुअल कक्षा में उपस्थित रहेंगे। तद्नुसार सबको आदेश निर्गत करना सुनिश्चित करेगे

वही खुद मन्त्री अरविंद पांडेय रा०बा०३०का० गदरपुर, उधमसिंह नगर से प्रातः 09:00 बजे से संवाद प्रारम्भ करेंगे। समस्त विद्यालय के शिक्षकों को प्रातः 08:00 बजे तक आवश्यक रूप से Login करना अनिवार्य होगा ।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed