• Sat. Feb 22nd, 2025

उत्तराखंड:कार में अश्लील हरकत करते तीन युवतियां ओर दो युवक गिरफ्तार,जांच में सैक्स रैकेट का खुलासा, ऐसे चलता था गंदा खेल

Share this

उत्तराखंड:कार में अश्लील हरकत करते तीन युवतियां सहित पांच गिरफ्तार,जांच में सैक्स रैकेट का खुलासा, ऐसे चलता था गंदा खेल

 

आपको बता दे की आज
एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दिनेशपुर के पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार से पांच लोगों को अश्लील हरकतें करते हुए गिरफ्तार किया है। इनमें तीन युवतियां व दो युवक शामिल हैं। वही पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि उनकी युवक-युवतियों की टीम है जो युवतियों को ग्राहकों के लिए रात को महंगे दाम लेकर भेजते हैं।
उनमें से तीन-तीन हजार युवतियों को और बाकी सात हजार दोनों युवक आपस में बांट लेते हैं।
मीडिया को एएसपी ममता बोहरा ने बताया कि पांचों लोग यह काम लंबे समय से कर रहे हैं। जहां ग्राहक पैसे ज्यादा देते हैं वहीं चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश नैनीताल, हल्द्वानी व रुद्रपुर में ही काम करते हैं। युवतियों ने भी इस धंधे में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

 

 

पुलिस ने एमबी एक्ट के उनके वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। उसके साथ ही पांचों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में रियासत अली निवासी वार्ड नंबर 15 पहाड़गंज रुदपुर, विवेक बोस निवासी चंदनगढ़ वार्ड नंबर तीन थाना दिनेशपुर, नजीरा बीबी ऊर्फ मीना पत्नी अकरम बेग निवासी फकीरी घोराडाल साउथ पश्चिम बंगाल, लीमा राय पत्नी सुप्रभात निवासी ग्राम बामनगाछी थाना 127 जिला नार्थ बेस्ट बंगाल व लक्ष्मी राय पत्नी गणेश निवासी जोशी कालोनी थाना न्यूरिया पीलीभीत शामिल हैं। इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, पांच आधार कार्ड, तीन एटीएम, एक पैन कार्ड, 2900 नकद व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। टीम में निरीक्षक बसंती आर्य के साथ ही कांस्टेबल नवीन गिरी, कपिल भाकुनी, प्रियंका आर्य, भूपेंद्र सिंह शामिल रहे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed