“मोदी की गारंटी” उत्तराखंडी गीत हुआ रिलीज
गीतकार शुभम पवार के “मोदी की गारंटी” उत्तराखंडी गीत हुआ रिलीज
मोदी की गारंटी एक अटूट विश्वास का पर्याय है। जनता का मोदी जी पर अखंड विश्वास है
उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि मोदी जी की उपलब्धियों वाला यह गीत बहुत जल्द जनता की जुबान पर चढ़ेगा
गीतकार शुभम पवार के “मोदी की गारंटी” उत्तराखंडी गीत सांसद बलूनी के साथ प्रभारी दुष्यंत गौतम ने किया रिलीज
“मोदी की गारंटी” उत्तराखंडी गीत हुआ रिलीज, सांसद बलूनी के साथ प्रभारी दुष्यंत गौतम रहे मौजूद
इस गीत में उत्तराखंड में मोदी सरकार की उपलब्धियों का है विवरण
सांसद बलूनी ने कहा कि मोदी की गारंटी गीत में प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में और उत्तराखंड में की गई योजनाओं का जिक्र है
आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं सांसद अनिल बलूनी तथा राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम की उपस्थिति में “मोदी की गारंटी” उत्तराखंडी गीत जारी किया गया।
सांसद बलूनी ने कहा कि मोदी की गारंटी गीत में प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में और उत्तराखंड में की गई योजनाओं का जिक्र है रचनाकार सपना हटवाल ने जहां गागर में सागर को पिरोया है, वही गीतकार शुभम पवार ने इसे लयबद्ध करके चार चांद लगाए हैं।
भाजपा महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि मोदी जी की उपलब्धियों वाला यह गीत बहुत जल्द जनता की जुबान पर चढ़ेगा। मोदी की गारंटी एक अटूट विश्वास का पर्याय है। जनता का मोदी जी पर अखंड विश्वास है
कार्यक्रम में गायक शुभम पवार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।