उत्तराखंड: पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर को दबोच, ड्रग व 265 इंजेक्शन बरामद
बरेली से रुद्रपुर लाई जा रही नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ पुलिस ने तस्कर को दबोच लिया। उसके पास से 265 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए पुलिस ने आरोपी की बाइक बरामद कर सीज कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नशीले इंजेक्शन रुद्रपुर में खपाने की सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर एसएसआइ प्रवीन सिंह ने रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, कांस्टेबल आसिफ हुसैन, सुरेंद्र बोरा के साथ किच्छा मार्ग पर घेराबंदी कर दी। बुधवार दोपहर प्लेटिना बाइक नंबर यूपी 22 बीपी 3074 को घेर कर उस पर सवार चालक को दबोच लिया। उसके पास से नशीले इंजेक्शन की जानकारी पर प्रशिक्षु पीपीएस अधिकारी सुमित पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम जितेंद्र कुमार गंगवार पुत्र अमर सिंह निवासी रिछा थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताया। उसके पास से बरामद पार्सल से पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग व नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं।
आरोपी ने बताया कि बरेली से रोडवेज के माध्यम से पार्सल बना कर भेजा गया था, जिसे उसके द्वारा बगवाड़ा मंडी पर बस से प्राप्त कर लिया था। उसके बाद वह उस पार्सल की डिलीवरी देने के लिए जा रहा था। पुलिस को पकड़े गए तस्कर से नशीले इंजेक्शन की आपूर्ति के संबंध में अहम जानकारी हासिल हुई है। पुलिस नशे के कारोबारियों का नेटवर्क तोड़ने में जुट गई है।