उत्तराखंड:युवक से स्कूटी स्टार्ट कराना,जाने व्यक्ति को कैसे पड़ा गया महंगा

telemedicine
telemedicine

उत्तराखंड:युवक से स्कूटी स्टार्ट कराना,जाने व्यक्ति को कैसे पड़ा गया महंगा 

 

ऋषिकेश। थाना रायवाला अंतर्गत एक व्यक्ति को एक युवक से स्कूटी स्टार्ट कराना महंगा पड़ गया। स्कूटी स्टार्ट करने के बहाने युवक उसकी स्कूटी ले उड़ा। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना रायवाला में की। थाना पुलिस ने सोनीपत हरियाणा से आरोपी को स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया।

थाना रायवाला पुलिस ने बताया कि बीते सोमवार को डबल सिंह पुत्र मेहताब सिंह निवासी नेपाली फार्म रायवाला ने थाने में आकर तहरीर दी कि वह अपनी एक्टिवा से घर जा रहा था। मिडवे होटल के सामने उसकी स्कूटी बंद हो गई। पास खड़े एक लड़के ने स्कूटी स्टार्ट करने को बोला, जिस पर उसने उसे स्टार्ट करने को दे दी, इस दौरान वह लड़का स्कूटी स्टार्ट कर के स्कूटी लेकर भाग गया। तहरीर के आधार थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अंकित उर्फ चिंटू निवासी इंद्रा कॉलोनी,बहालगढ़ थाना राई, जनपद सोनीपत, हरियाणा को सोनीपत से स्कूटी समेत गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here