• Fri. Feb 21st, 2025

उत्तराखंड: पहाड़ी से गिरे पत्थर, घास काटने गई कक्षा-9वीं की छात्रा अनीता की मौत..गांव में मातम

Share this

उत्तराखंड: पहाड़ी से गिरे पत्थर, घास काटने गई कक्षा-9वीं की छात्रा अनीता की मौत..गांव में मातम

मेरे दुःख दर्द के पहाड़ में दुख के सिवा कुछ नही भगवान ने लिखा है अब तो मुझे कुछ ऐसा ही लग रहा है , कभी बाघ का निवाला हमारे अपने हम बन जाते है , कभी भालू का शिकार,
कभी आपदा के काल मे समा जाते है तो कभी सड़क दुर्घटना
दर्द के सिवा कुछ नही
फिर भी पहाड़ की नारी जैसे तैसे दर्द को सहते हुए पहाड़ में रहकर पहाड़ जो बचा रही है धन्य है उन देवियो के लिए उन मातृशक्ति को नमन प्रणाम
फिर एक दुखद खबर इस बारिश के चलते सुनने को मिली आजकल पहाड़ों की हालत ख़स्ता हो रही है
कही बेगुनाह लोग अपनी जान गंवा रहे है
एक दर्दनाक हादसा चम्पावत में हुआ है। बीती दिनों रात को पहाड़ से गिरे पत्थर ने मासूम अनीता की जान ले ली
ओर अपनी लाडली की मौत के बाद उसके घर वाले काफ़ी बड़े सदमे में है।
ये दर्दनाक घटना लधियाघाटी क्षेत्र की है। जहां पहाड़ से गिरे विशाल पत्थर की चपेट में आने से अनीता बोहरा पुत्री श्याम सिंह बोहरा की मौत हो गई।

बताया गया है कि वे मासूम देर शाम अनीता जानवरों के लिए घास लेने के लिए जंगल गई थी। ओर वे घास काट रही थी की तभी अचानक आसमान से एक बड़ा सा पत्थर उसके सिर पर गिरा। ओर उसके बाद पत्थर लगने के बाद खून से लतपत अनीता वही गिर गई। इसी बीच घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई उसके बाद घायल अनीता को आनन फ़ानन में अस्पताल ले गए
उसे लोहाघाट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अफसोस की डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी अनीता बच नहीं सकी।
इस दर्दनाक हादसे ने दिल को रुला दिया जरा सोचिए जब हम इतना दुखी महसूस कर रहे है तो उनका क्या हाल होगा जिंनकी मासूम दुनिया को अलविदा कह गई

 

अस्पताल में इलाज के दौरान अनीता की मौत हो गई। जैसे ही अनीता की मौत की ख़बर गाँव वालों तक पहुँची तो सारे गाँव वाले हैरान हो गए। आपको बता दें कि अनीता कक्षा नौ की छात्रा थी। इस हादसे की वजह से मासूम ने अपनी जान गंवा दी। अनीता की मौत के बाद पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed