Share this
उत्तराखंड:परिवार संग घूमने आए पर्यटक की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत, देर रात निकल था युवक कमरे से बाहर
टिहरी गढ़वाल जिले के थाना मुनिकीरेती के तपोवन स्थित एक होटल में बक्सर हापुड़ उत्तर प्रदेश से एक ही परिवार के चार सदस्य आकर ठहरे थे। तपोवन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल भट्ट ने बताया कि मंगलवार की रात सभी पर्यटक खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए। देर रात करीब 11 बजे बजे गोपाल गोयल कमरे से बाहर गए
जब वह नहीं लौटे तो उनके साथ आए लोग उन्हें देखने बाहर गए। होटल के परिसर में स्थित स्विमिंग पूल में वह डूबे नजर आए, जिन्हें होटल कर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया। देर रात ही उन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक पर्यटक के शव को एम्स ऋषिकेश पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।