Share this
उत्तराखंड: नदी किनारे बोरे में बंद मिली महिला की लाश,मचा हड़कंप
उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में महिला की हत्या की और फिर उसके बाद लाश बोरे में बांधकर रम्पुरा स्थित कल्याणी नदी में फेंक दिया। जब बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों की नजर नदी में बोरे से बाहर दिख रहे एक लाश पर पड़ी दिखी
इसका पता चलते ही लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और महिला की शव की पहचान का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतका की शिनाख्त के बाद आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।