उत्तराखंड : चमोली की रोशनी रोजगार के लिए निकली थी घर से , पत्थर की चपेट में आने से हो गई दर्दनाक मौत , रोता बिलखता छोड़ गई 2 साल के रूद्र व 6 साल को बिटिया को , एक महिला और घायल है

telemedicine
telemedicine

 

उत्तराखंड के पहाड़ में महिलाओं का पहाड़ जैसा दर्द है
आए दिन कभी भी बाघ , भालू का निवाला बनती है
कभी घास लेने जाती है तो पेड़ से गिर जाती है
तो कभी कहीं तरह की प्राकृतिक आपदाओं से घिरी रहती है पहाड़ की महिलाएं

 

ऐसी ही दुखद घटना आज चमोली के पोखरी से आई है आपको बता दें कि रोजगार गारंटी के लिए पत्थर निकाल रही महिला चटान टूटने से उसकी चपेट में आ गई जिससे उसकी मोत हो गई
ओर एक महिला घायल हो गईं

ग्राम सभा मलया बीणा में जब महिलाएं रोजगार गारंटी में काम कर रही थी तभ ही पत्थरो की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हों गई जबकि एक घायल है
रोशनी देवी की मौत हुई है
ओर सुनीता देवी घायल है
रोशनी अपने पीछे 6 साल की बेटी और 2 साल के बेटे को रोता बिलखता छोड़ गई
इस घटना के बाद उनके घर से लेकर गाँव मे मातम छाया हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here