देहरादून जिले में गहरी खाई में गिरा वाहन, SDRF ने गहरी खाई से निकाले 3 शव : दुःखद

telemedicine
telemedicine

देहरादून जिले में गहरी खाई में गिरा वाहन, SDRF ने गहरी खाई से निकाले 3 शव : दुःखद

आज देहरादून जिले के कालसी कोठी इच्छाड़ी में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में वाहन गिर गया है जिसकी सूचना पर SDRF टीम ने तेजी से रेस्क्यू आपरेशन कर राहत बचाव आरभ किया ..
ओर घटनास्थल पर पहुँचकर रोप के माध्यम से गहरी खाई में उतर वाहन (वाहन संख्या HP 08A 3768) तक पहुंच बनायीं वही तीन शवों को वाहन से बाहर निकालकर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया। तीनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

मृतकों का विवरण:-
1) दिलशाद पुत्र इब्राहिम निवासी नेखा, हि०प्र०. उम्र लगभग – 24वर्ष

2) पमिश पुत्र रामानंद निवासी डकोली, हिमांचल प्रदेश ,उम्र 34वर्ष

तीसरे व्यक्ति की अभी पहचान नही हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here