श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी और ऐकरोक्नेक्स टेक्नोलॉजी सॉलूशन प्राइवेट लिमिटेड ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये | कंपनी एमओयु के तहत छात्र-छात्राओं को ट्रैनिंग एण्ड प्लेस्मेंट के साथ-साथ इंडस्ट्री व संस्थान के स्किल गैप को भरने के लिए अन्य कोर्स भी कराएगी | इससे संस्थान से पास-आउट होने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार के लिए अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ेगा , ये जानकारी विवि के वाईस चांसलर ने दी | उन्होंने बताया कि छात्राओं को विगत वर्षों की तरह इस साल भी शत प्रतिशत प्लेसमेंट को पूरा करने की दिशा में संस्थान ऐकरोक्नेक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक एमओयू साइन किया | विवि के वाईस चांसलर ने बताया की पिछले साल भी इस संस्थान के छात्र-छात्रों का अलग-अलग उद्योगों में अच्छे सैलरी पैकेज पर चयन हुआ है | इस मौके पर विवि के वाईस चांसलर प्रोफ डॉ यूएस रावत और ट्रैनिंग अण्ड प्लेसमेंट की डॉ मनीषा मैडुली उपस्थित रही |श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी और ऐकरोक्नेक्स टेक्नोलॉजी सॉलूशन प्राइवेट लिमिटेड ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये | कंपनी एमओयु के तहत छात्र-छात्राओं को ट्रैनिंग एण्ड प्लेस्मेंट के साथ-साथ इंडस्ट्री व संस्थान के स्किल गैप को भरने के लिए अन्य कोर्स भी कराएगी | इससे संस्थान से पास-आउट होने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार के लिए अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ेगा , ये जानकारी विवि के वाईस चांसलर ने दी | उन्होंने बताया कि छात्राओं को विगत वर्षों की तरह इस साल भी शत प्रतिशत प्लेसमेंट को पूरा करने की दिशा में संस्थान ऐकरोक्नेक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक एमओयू साइन किया | विवि के वाईस चांसलर ने बताया की पिछले साल भी इस संस्थान के छात्र-छात्रों का अलग-अलग उद्योगों में अच्छे सैलरी पैकेज पर चयन हुआ है | इस मौके पर विवि के वाईस चांसलर प्रोफ डॉ यूएस रावत और ट्रैनिंग अण्ड प्लेसमेंट की डॉ मनीषा मैडुली उपस्थित रही |