• Fri. Mar 21st, 2025

श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी और ऐकरोक्नेक्स टेक्नोलॉजी सॉलूशन प्राइवेट लिमिटेड ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये |

Byadmin

Sep 28, 2022
Share this

श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी और ऐकरोक्नेक्स टेक्नोलॉजी सॉलूशन प्राइवेट लिमिटेड ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये | कंपनी एमओयु के तहत छात्र-छात्राओं को ट्रैनिंग एण्ड प्लेस्मेंट के साथ-साथ इंडस्ट्री व संस्थान के स्किल गैप को भरने के लिए अन्य कोर्स भी कराएगी | इससे संस्थान से पास-आउट होने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार के लिए अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ेगा , ये जानकारी विवि के वाईस चांसलर ने दी |  उन्होंने बताया कि छात्राओं को विगत वर्षों की तरह इस साल भी शत प्रतिशत प्लेसमेंट को पूरा करने की दिशा में संस्थान ऐकरोक्नेक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक एमओयू साइन किया | विवि के वाईस चांसलर ने बताया की पिछले साल भी इस संस्थान  के छात्र-छात्रों का अलग-अलग उद्योगों में अच्छे सैलरी पैकेज पर चयन हुआ है | इस मौके पर विवि के वाईस चांसलर प्रोफ डॉ यूएस रावत और ट्रैनिंग अण्ड प्लेसमेंट की डॉ मनीषा मैडुली उपस्थित रही |श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी और ऐकरोक्नेक्स टेक्नोलॉजी सॉलूशन प्राइवेट लिमिटेड ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये | कंपनी एमओयु के तहत छात्र-छात्राओं को ट्रैनिंग एण्ड प्लेस्मेंट के साथ-साथ इंडस्ट्री व संस्थान के स्किल गैप को भरने के लिए अन्य कोर्स भी कराएगी | इससे संस्थान से पास-आउट होने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार के लिए अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ेगा , ये जानकारी विवि के वाईस चांसलर ने दी | उन्होंने बताया कि छात्राओं को विगत वर्षों की तरह इस साल भी शत प्रतिशत प्लेसमेंट को पूरा करने की दिशा में संस्थान ऐकरोक्नेक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक एमओयू साइन किया | विवि के वाईस चांसलर ने बताया की पिछले साल भी इस संस्थान के छात्र-छात्रों का अलग-अलग उद्योगों में अच्छे सैलरी पैकेज पर चयन हुआ है | इस मौके पर विवि के वाईस चांसलर प्रोफ डॉ यूएस रावत और ट्रैनिंग अण्ड प्लेसमेंट की डॉ मनीषा मैडुली उपस्थित रही |

Share this

By admin

मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल में पार्किंग सुविधा विकसित करने के लिए रक्षा संपदा की भूमि राज्य सरकार को देने का अनुरोध किया
राज्य सरकार के पास सीमित संसाधनों के वजह से परियोजना के पुनर्निमाण में विलम्ब होता है। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्निमाण के लिए धनराशि बढ़ाने का अनुरोध केन्द्रीय गृह मंत्री से किया
कर्मचारी छोटा हो या कोई बड़ा अफसर, किसी को भी भ्रष्टाचार की छूट नहीं दी जाएगी:धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed