• Sat. Mar 22nd, 2025
Share this

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के निशुल्क शिविर में 301 ने उठाया लाभ

 

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से पित्तथुवाला में निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. जैन मिलन माजरा के सहयोग से आयोजित शिविर में 301 मरीजों ने लाभ उठाया. शिविर में निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई

 

 

 

राजकीय प्राथमिक विद्यालय

पित्तथुवाला वाला में रविवार को 10 बजे शिविर शुरू हुआ. शिविर में

पित्तथुवाला, कैलाशपुर, मेहुवाला, वन विहार, एकता विहार, ऋषि विहार, चमन विहार आदि क्षेत्र वासियों ने शिविर का लाभ उठाया. श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के मेडिसिन विभाग से डॉ. पायुष खुराना व डॉ यासमीन चौधरी, दंत रोग विभाग से डॉ अभिषेक शर्मा, नेत्र रोग विभाग से डॉ राजेश्वर सिंह व डॉ शिवानी यादव, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग से डॉ फिरोजा महक, शिशु रोग विभाग से डॉ अंशिता साबू व नाक कान गला रोग विभाग से डॉ फात्मा अंजुम ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिये. शिविर को सफल बनाने में जैन मिलन माजरा के नरेश चंद जैन, सुरेश जैन, संजीव जैन, मुकेश जैन, अजय जैन, प्रदीप जैन, सचिन शर्मा, भूपेंद्र रतूड़ी का सहयोग रहा.

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *