• Fri. Mar 21st, 2025
Share this

अल्‍मोड़ा: से बेटे का दाखिला करवाने आए पिता को  कार ने मारी  टक्कर  मौत

 

दुःखद ख़बर 

DIT के पास सडक पार कर रहे एक व्यक्ति को अचानक देहरादून की तरफ से मसूरी की ओर जा रही कार 1-20 रंग द्वारा टक्कर मार कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया जिसकी सूचना पर पुलिल व चीता मोवाईल घटना स्थल पर पहुचे तो घायल को तुरन्त उपचार हेतु मैक्स अस्पताल लाया गया गया जहाँ डाक्टरों द्वारा घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया ।
मृतक का नाम पता की जानकारी की गयी तो नाम राम कुमार शर्मा पुत्र स्व श्री शोमरन राम शर्मा निवासी राजपुरा गाँव रानीखेत जिला अल्मोडा उम्र 57 वर्ष है ।

 

  जानकारी मिली कि मृतक अपने लड़के के साथ स्कूल में एडमिशन करने हेतु दिनभर दाखिले को लेकर वह भागदौड़ करते रहे, जबकि रात नौ बजे खाना खाने के लिए बाहर आए। पैदल सड़क पार करते हुए तेजी से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। 

उक्त घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है आस – पास लगे सीसीटीवी कैमरो की भी चैकिंग की जा रही है । इस सम्बन्ध में नगर क्षेत्र में उक्त वाहन की तलाश व चैकिंग हेतु सिटी कन्ट्रोल रूम को भी अवगत कराया गया है

Share this

By admin

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा राज्य एक ओर जहां प्राकृतिक रूप से सुरम्य है वहीं आध्यात्मिक रूप से विशिष्ट भी है।
मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल में पार्किंग सुविधा विकसित करने के लिए रक्षा संपदा की भूमि राज्य सरकार को देने का अनुरोध किया
राज्य सरकार के पास सीमित संसाधनों के वजह से परियोजना के पुनर्निमाण में विलम्ब होता है। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्निमाण के लिए धनराशि बढ़ाने का अनुरोध केन्द्रीय गृह मंत्री से किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed