• Sat. Jul 12th, 2025

देश के पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती अंद्रीजा मंजरी ने कहां धन्यवाद मुख्यमंत्री धामी जी.. मुझे विश्वास है कि निष्पक्ष तरीके से होगी मेरे प्रकरण की जांच…

Share this

देश के पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती  अंद्रीजा मंजरी  ने कहां धन्यवाद मुख्यमंत्री धामी जी..  मुझे विश्वास है कि निष्पक्ष तरीके से होगी मेरे प्रकरण की जांच… 

 

देश के पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती  अंद्रीजा मंजरी ने शनिवार कल देर शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी  से मुलाकात की  थी.. उनका अपने ससुराल पक्ष से  विवाद चल रहा है. सीएम धामी से मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी बात रखी थी

 इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने 

 एसएसपी को निर्देश देते हुए कहा था  कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था वहीं सीएम ने एसएसपी को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो…

  दोषी चाहे कितने भी प्रभावशाली हों लेकिन वो जांच को प्रभावित नहीं कर पाएं  इसके बाद आज  अंद्रीजा मंजरी देहरादून में एसएसपी दलीप कुवर से मिलने पहुंची और लगभग 90 मिनट तक   उनकी बातचीत एसएसपी दलीप कुंवर से हुई..

 जब  अद्रीजा मंजरी एसएसपी कैंप ऑफिस से बाहर आई तो. उन्होंने मीडिया को   बताया कि… मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहती है…  उन्होंने पूरे मामले का संज्ञान लिया..  और उनके सज्ञान लेने के बाद एसएसपी ने उनकी पूरी बात सुनी . और वे  अब पूरी तरह से संतुष्ट है …

वहीं  देहरादून एसएसपी दलीप कुंवर ने बताया कि उनके पास महिला आई थी…. हमने उनकी पूरी बात को सुना हे.. ओर उनको विश्वास दिलाया कि उनके पूरे प्रकरण पर   निष्पक्ष जांच होगी और वह हमारे ऑफिस से संतुष्ट होकर गई 

 

.

Share this

By admin

संगठन को और अधिक गतिशील व मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने
मंत्री जोशी ने कहा कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो चेतावनी दी थी, एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। वह सिर्फ नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता के लिए दिया गया उनका तेजस्वी संदेश था  
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट और कठोर निर्देशों के बाद, प्रशासन ने एक निर्णायक और साहसी कदम उठाया है—हरिद्वार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में “सनातन अभियान” की शुरुआत।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *