• Wed. Feb 5th, 2025

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “वसुधैव कुटुंबकम” की थीम पर आधारित इस बैठक में साझा किए गए अनुभव तथा विचार मानवता के कल्याण, विकास और समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करेंगे।

Share this

मुख्यमंत्री धामी  ने कहा कि  “वसुधैव कुटुंबकम” की थीम पर आधारित इस बैठक में साझा किए गए अनुभव तथा विचार मानवता के कल्याण, विकास और समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करेंगे।

 

मुख्यमंत्री धामी  ने  नरेंद्र नगर, टिहरी में आयोजित G20 इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के दौरान देश-विदेश से पधारे मेहमानों का स्वागत किया।

 मुख्यमंत्री धामी  ने कहा कि  “वसुधैव कुटुंबकम” की थीम पर आधारित इस बैठक में साझा किए गए अनुभव तथा विचार मानवता के कल्याण, विकास और समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करेंगे।  

 

मुख्यमंत्री धामी  ने कहा कि

यह बैठक विश्व के आधारभूत ढांचे के विकास और पहाड़ी राज्यों की विशिष्ट स्थितियों का आंकलन कर एक विस्तृत रूपरेखा तय करने में भी सहायक सिद्ध होगी। इन बैठकों में विभिन्न विचारों के मंथन से जो अमृत रूपी निष्कर्ष निकलेगा वो निश्चित रूप से योजना और क्रियान्वयन के बीच के गैप को कम करने में सहायक होगा।  

 

देवभूमि उत्तराखण्ड अपनी परम्परा के अनुरूप ‘अतिथि देवो भवः’ के भाव के साथ सभी मेहमानों की मेजबानी करते हुए गौरवान्वित है। हमारे राज्य में जी-20 की तीन महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित करवाने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री  Narendra Modi जी का हृदयतल से आभार !

Share this

By admin

जनहित से जुड़े कार्यों में किसी तरह की भी लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारियों एवं विभागों की जवाबदेही तय की जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल में पार्किंग सुविधा विकसित करने के लिए रक्षा संपदा की भूमि राज्य सरकार को देने का अनुरोध किया
राज्य सरकार के पास सीमित संसाधनों के वजह से परियोजना के पुनर्निमाण में विलम्ब होता है। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्निमाण के लिए धनराशि बढ़ाने का अनुरोध केन्द्रीय गृह मंत्री से किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *