Share this
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “वसुधैव कुटुंबकम” की थीम पर आधारित इस बैठक में साझा किए गए अनुभव तथा विचार मानवता के कल्याण, विकास और समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने नरेंद्र नगर, टिहरी में आयोजित G20 इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के दौरान देश-विदेश से पधारे मेहमानों का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “वसुधैव कुटुंबकम” की थीम पर आधारित इस बैठक में साझा किए गए अनुभव तथा विचार मानवता के कल्याण, विकास और समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि
यह बैठक विश्व के आधारभूत ढांचे के विकास और पहाड़ी राज्यों की विशिष्ट स्थितियों का आंकलन कर एक विस्तृत रूपरेखा तय करने में भी सहायक सिद्ध होगी। इन बैठकों में विभिन्न विचारों के मंथन से जो अमृत रूपी निष्कर्ष निकलेगा वो निश्चित रूप से योजना और क्रियान्वयन के बीच के गैप को कम करने में सहायक होगा।
देवभूमि उत्तराखण्ड अपनी परम्परा के अनुरूप ‘अतिथि देवो भवः’ के भाव के साथ सभी मेहमानों की मेजबानी करते हुए गौरवान्वित है। हमारे राज्य में जी-20 की तीन महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित करवाने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी का हृदयतल से आभार !