• Mon. Jan 20th, 2025

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कानून प्राथमिकता के साथ दोषी को सजा देगा.. चमोली मे नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला युवक देर रात बिजनौर से गिरफ्तार

Share this

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कानून प्राथमिकता के साथ दोषी को सजा देगा.. चमोली मे नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला युवक देर रात बिजनौर से गिरफ्तार

धामी कि दहाड़ : देवभूमि में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला युवक बिजनौर से गिरफ्तार..

नारी अस्मिता और सम्मान हमारे लिए सदैव सर्वोपरि, बेटी के साथ होने वाली अप्रिय घटना की भर्त्सना आरोपी को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार

सैलून की दुकान चलाने वाले समुदाय विशेष के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, मुख्यमंत्री सख्त बोले
देवभूमि में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी… कानून अपना काम करेगा

 

 

सैलून की दुकान चलाने वाले समुदाय विशेष के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप:पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने बीती 31 अगस्त को नंदप्रयाग थाने में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ 21 अगस्त को नंदानगर में सैलून की दुकान पर काम करने वाले विशेष समुदाय के युवक ने छेड़खानी की. उस दौरान वो (पिता) घर पर नहीं था. घटना के बाद से पीड़िता गुमसुम रहने लगी थी. कुछ दिनों बाद पिता घर आया तो बेटी ने पिता को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पिता ने तहरीर दी जिसके तहत युवक के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो 1 सितंबर को घटना के विरोध में नंदानगर में जुलूस निकाला. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जिस दुकान पर युवक काम करता था, वहां तोड़फोड़ कर दी. हंगामा बढ़ता देख इलाके में भारी फोर्स तैनात की गई है. खुद एसपी चमोली सर्वेश पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे,

सीएम ने लिया मामले का संज्ञान:मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महिलाओं की अस्मिता और सम्मान हमेशा सर्वोपरि है. किसी भी महिला या बेटी के साथ होने वाली अप्रिय घटना की वे निंदा करते हैं. सीएम ने कहा कि कानून प्राथमिकता के साथ अपराधी को सजा देगा, देवभूमि में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती है..
आपको बता दे की अपडेट खबर यह है कि.. चमोली में नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला युवक देर रात बिजनौर से गिरफ्तार हो गया है जिसे चमोली लाया जा रहा है…

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed