धामी को भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, राज्य कर विभाग के तीन बड़े अधिकारी हो गए सस्पेंड धाकड़ धामी का ताबड़तोड़ भ्रष्टाचार पर प्रहार जारी है नकल माफियाओं पर प्रहार
भू माफियाओ पर प्रहार…..
भ्रष्टाचारी अधिकारियों को / लापरवाह अधिकारी को ताबड़तोड़ निलंबित करने के निर्देश दे रहे हैं धामी…
मतलब जहां सुनाई देता है भ्रष्टाचार का नाम धामी का आ जाता है फरमान
इसे तुरंत सस्पेंड करो, सस्पेंड करो…
राज्य कर विभाग के तीन बड़े अधिकारी हो गए सस्पेंड
यशपाल सिंह, उपायुक्त राज्य कर, को किया सस्पेंड
वी. पी. सिंह, संयुक्त आयुक्त राज्य कर को किया सस्पेंड
डॉ० कुलदीप सिंह, सहायक आयुक्त, को किया सस्पेंड