• Sun. Feb 16th, 2025

धामी बेमिसाल :चंपावत जिले में हुए नगर निकाय चुनावों में भाजपाने शानदा प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को पूरी तरह से मात दी  

Share this

 

धामी बेमिसाल :चंपावत जिले में हुए नगर निकाय चुनावों में भाजपाने शानदा प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को पूरी तरह से मात दी

चंपावत- कांग्रेस का सूपड़ा हुआ साफ, सीएम पुष्कर धामी के जिले में चारों नगर निकाय क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी प्रचंड जीत

उत्तराखंड के चंपावत जिले में हुए नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को पूरी तरह से मात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकास योजनाओं को जनता ने सराहा और भाजपा को भारी समर्थन दिया।

भाजपा ने जिले की तीनों प्रमुख सीटों पर जीत दर्ज की:

लोहाघाट नगर पालिका
टनकपुर नगर पालिका
बनबसा नगर पंचायत

इन तीनों स्थानों पर भाजपा के उम्मीदवारों की जीत से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता ने धामी सरकार के विकास कार्यों पर भरोसा जताया है। यह नतीजे सरकार की नीतियों और योजनाओं के प्रति जनता के सकारात्मक रुख को दिखाते हैं। कांग्रेस के लिए यह चुनावी हार एक बड़ा झटका साबित हुई है।

इस जीत से भाजपा ने यह साबित कर दिया है कि राज्य में उसकी पकड़ मजबूत है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पार्टी को जनता का भरोसा हासिल है।

चंपावत जिला मुख्यालय से प्रेमा पाण्डे, लोहाघाट से गोविंद वर्मा, टनकपुर से विपिन वर्मा एवं बनबसा से रेखा देवी विजयी,

जिले की चारों नगर निकाय की जनता द्वारा बीजेपी और माननीय मुख्यमंत्री पर अपना पूर्ण भरोसा जताया और चारों नगर निकाय क्षेत्र की सीट मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की झोली में डालकर आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने के लिए क्षेत्र अपनी मोहर लगा दी।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *