• Sat. Jul 5th, 2025

डीएम देहरादून का ताबड़तोड़ फैसला: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गार्बेज वर्नेबल प्ंवाईट से प्रतिदिन अपशिष्ट हटाये जाने के लिए 16 अतिरिक्त टैक्टर ट्राली लगाई और 48 अतिरिक्त कार्मिक बढाए  

Share this

 

डीएम देहरादून का ताबड़तोड़ फैसला: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गार्बेज वर्नेबल प्ंवाईट से प्रतिदिन अपशिष्ट हटाये जाने के लिए 16 अतिरिक्त टैक्टर ट्राली लगाई और 48 अतिरिक्त कार्मिक बढाए

 

नगर निगम देहरादून अंतर्गत सफाई व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल निरंतर प्रयासरत हैं। जिलाधिकारी ने शहर में सार्वजनिक स्थलों से कूड़ा उठान एवं गार्बेज प्वाईंट का समाप्त करते हुए सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ हीं नगर निगम द्वारा अतिरिक्त 16 टैक्टर ट्राली के साथ ही 48 कार्मिक और लगाये जा रहे हैं और जिलाधिकारी स्वयं
प्र्रतिदिन कार्यों की समीक्षा कर रहे है
सफाई व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी सख्त रुख अपनाएं हुए है ओर सफाई व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर संबंधित कंपनियों तथा कूड़ा फैलाने के जिम्मेदार संस्थानों, ठेकेदारों आदि पर निरंतर अर्थदंड की कार्रवाई भी जारीहै
वहीं एक वाहन को ईकान वेस्ट मैनेजमेंट सोल्यूशन्स प्रा0लि0 के नाम का लोगो लगाकर मेडिकल वेस्ट ले जाते हुए पकड़ा गया है जिसके विरूद्ध थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वही नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान बहुत खामियां पाई गई… जिनके खिलाफ अर्थ दंड की कार्रवाई की गई …
कुल मिलाकर देहरादून जिलाधिकारी के प्रयासों से… सफाई व्यवस्था पट्टी पर आ रही है… मनमौजी अधिकारी.., कर्मचारी… यह जान गए हैं कि.. यहां बिना काम करें जिलाधिकारी के सामने दाल नहीं गलेगी.. लिहजा.. वे भी.. अब सतर्क होकर …. अपने काम पर.. फोकस करने लगे हैं…..

Share this

By admin

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बारिश के मौसम में जलभराव, गंदगी और पानी की कमी जैसी समस्याएं आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ता है  
डीएम ने गढ़ी में पक्का भवन आंशित क्षति होने पर प्रभावित अमित कुमार शर्मा को रु.11500, रिखौली में कच्चा भवन आंशिक क्षति पर सविता देवी, अर्पित बिष्ट को 4-4 हजार, योगेश क्षेत्री तथा घंघोड में भक्त बहादुर को उनका पक्का भवन आंशिक क्षतिग्रस्त होने पर 6500 की अहैतुक सहायता चेक प्रदान किया  
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की खेल नीति और मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना जैसे प्रयासों को युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed