• Sun. Apr 27th, 2025

आईएसबीटी पर खड़ी रोडवेज बस में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दो बस ड्राइवर समेत पांच लोग गिरफ्तार 

Share this

आईएसबीटी पर स्टेक रोडवेज बस में किशोरी से सामूहिक मुठभेड़, दो बस ड्राइवर समेत पांच लोग गिरफ्तार

मिस बीटी में पंजाब की एक किशोरी से बस में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आदर्श नमूना समिति की टीम ने जब एमएस बीटी से किशोरी को सम्मानित किया तो घटना का खुलासा हुआ।

दो बस ड्राइवर, एक हॉस्टल, एक कैशियर और एक सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उत्तराखंड से अनुबंधित बस को भी बरामद कर कब्जे में ले लिया है।

 

 

फ़ोर्स में फार्मासिस्ट कुमार(32) पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, थाना बुग्गा वाला, हरिद्वार, पुरालेख(52) पुत्र फूलचंद निवासी चुड़ियाला, भगवानपुर, हरिद्वार, रवि कुमार(34) पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सिला, थाना – नवीनगंज , जिला फर्रुखाबाद, उ.प्र., राजपाल(57) पुत्र स्व. किशन सिंह निवासी बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार और राजेश कुमार सोनकर (38) पुत्र लाल चंद्र सोनकर निवासी माजरा, पटेलनगर, कर्मचारी शामिल हैं।

 

 

बता दें कि 13 अगस्त की शाम को एसएसबीटी पर किशोरी की बदहवास स्थिति में मृत्यु हो गई थी। सहमी किशोरी ने मॉस्क पर कुछ नहीं बताया। इसके बाद उसका चित्रांकन हुआ, तो घटना का खुलासा हुआ। असल में पता चला कि किशोरी के साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। किशोरी तलाक़ की रहने वाली है

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *