• Fri. Mar 21st, 2025
Share this

खेलोत्सव-2022 का भव्य आगाज

एसजीआरआर विश्वविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं की धूम

 

 

 

 

 

विश्वविद्यालय की एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवम विश्वविद्यालय के सभी संघटक कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने किया का नेतृत्व

 

सप्ताह भर तक चलने वाले आयोजन में 5000 छात्र-छात्राएं करेंगे

 

मानसिक-शारारिक श्रेष्ठता का प्रदर्शन

 

देहरादून।

 

 

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव-2022 का बुधवार को भव्य आगाज हुआ. आईटीबीपी बैंड, विश्वविद्यालय के एन. सी. सी., एन.एस.व विश्वविद्यालय के 10 संघटक कॉलेजों के प्रतिनिधि छात्र-छात्राओं ने परेड का नेतृत्व किया। अनुशासित परेड उदघाटन सेशन का मुख्य आकर्षण रही. एक सप्ताह तक होने वाले इस खेलोत्सव-2022 के अन्तर्गत 15 खेलकूद प्रतियोगिताओं में 5000 से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे।

 

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी खिलाड़ियों, कार्यक्रम के आयोजन सदस्यों, फेकल्टी, स्टाफ व छात्र-छात्राओं को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं।

 

 

 

बुधवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के खेल मैदान पर मुख्य अतिथि डॉ उदय सिंह रावत, कुलपति, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की। मुख्य अतिथि डॉ यू.एस.रावत, कुलसचिव डॉ आर.पी. सिंह, विशिष्ट अतिथि विजय नौटियाल, अधिकृत हस्ताक्षरी, एसजीआरआर प्रबन्धन व खेलोत्सव-2022 के समन्वयक डॉ. मनोज गहलोत ने मशाल प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ यू.एस.रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी खिलाड़ी पूरी मेहनत, ईमानदारी व खेल भावना के साथ खेलोत्सव-2022 में प्रतिभाग करें। खेलकूद प्रतियोगिताएं छात्र जीवन में अनुशासन व प्रतिस्पर्धा की सकारात्मक भावनाएं पैदा करती हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आर.पी. सिंह ने प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं। उ्दघाटन समारोह में विश्वविद्यालय के योग के छात्र-छात्राओं द्वारा की गई योग प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा हुई। छात्र-छात्राओं ने योग आसनों के द्वारा मानसिक व शारीरिक संतुलन का शानदार संदेश दिया।

मंच संचालन दिव्या डॉ नेगी घई, व डॉ  ईशा शर्मा ने कुशलता से किया। खेलोत्सव-2022 की मशाल का संचालन नेशनल खिलाड़ी निशा राणा।  इन्होंने ट्रैक का चक्कर लगाया व मशाल जलाकर खेलोत्सव-2022 का प्रतिनिधित्व किया। एन.सी.सी. कैडिट आशुतोष सिंह 29 यूके बटालियन एनएनसी ने सभी कैडेट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। नर्सिंग की छात्रा निशा राणा ने विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं की ओर स्पोर्ट्स स्प्रिट की शपथ ली।  इस अवसर पर डॉ मालविका कांडपाल, डीन संकाय, डॉ पुनीत ओहरी, उप प्राचार्य, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज, डॉ ललित कुमार वार्ष्णेय, उप प्राचार्य, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज, डॉ दीपक साहनी, डॉ एम.ए.बेग, डॉ दीपक सोम, डॉ अनिल थपलियाल, डॉ कंचन जोशी विभागाध्यक्ष योग विभाग, डॉ अलका चौधरी सहित सभी सकांयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, फेकल्टी सदस्य, स्टाफ सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed