• Sun. Jan 19th, 2025

मंत्री गणेश जोशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की व्यक्तित्व तथा राष्ट्रहित में उनके और अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की

Share this

 

मंत्री गणेश जोशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की व्यक्तित्व तथा राष्ट्रहित में उनके और अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की

 

मसूरी, 02 अक्टूबर। कैबिनेट मंत्री में महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज तथा गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया साथ ही उन्होंने दोनों विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रामपुर तिरहा गोलीकांड के अमर राज्य आंदोलनकारियों को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पृथक राज्य बनाने में उनके योगदान को याद किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की व्यक्तित्व तथा राष्ट्रहित में उनके और अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि महत्मा गांधी का आदर्श और उनके कार्यों ने भारत को स्वतंत्रता प्राप्त कराने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हमें उनके दिए गए मूल्यों को अपन जीवन में अपनाएं और उनके संदेशों आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा आज लोग अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले नारे के द्वारा भारत के दो सबसे बड़े स्तंभ किसान और जवान दोनों को शास्त्री ने सशक्त किया। उन्होंने कहा लालबहादुर शास्त्री का हरित क्रांति और औद्योगिकीकरण में दिखाया गया मार्ग सदैव देश वासियों को स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके आदर्श एवं विचार देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हम हर वर्ष गांधी जयंती मनाते है। इस जयंती को मनाना तब सार्थक होगा जब हम उन महापुरुषों के आदर्शों और विचारों को आत्मसात कर सभी को दोनो महापुरोषो के बताए गए मार्गो पर चलने का आव्हान किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सरहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, गांधी सोसायटी अध्यक्ष शैलेंद्र कर्नवाल, मदन मोहन शर्मा, प्रधानाचार्य मनोज रयाल, प्रो. गणेश शैली, अशोक अग्रवाल, चंद्र प्रकाश, आभा शैली, राकेश अग्रवाल, ओपी उनियाल, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, मनमोहन मल्ल, जसप्रीत सतीश ढौंढियाल अनिता आदि उपस्थित रहे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed