• Thu. Jun 12th, 2025

बाबा केदार की शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर के कोठा भवन के जीर्णोद्वार व मंदिर परिसर के विस्तारीकरण की तीन दशक पुरानी मांग पर निर्माण  

Okhimath
Share this

BKTC: मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में निरंतर विभिन्न व्यवस्थाओं का सुदृढ़ीकरण व सुधारीकरण

मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में
साल 1939 में अंग्रेजी शासन काल में गठित BKTC में पहली बार कार्मिकों के लिए सेवा नियमावली लागू

 

BKTC में वित्तीय पारदर्शिता लाने के लिए वित्त अधिकारी का पद सृजित कर शासन से वित्त अधिकारी की नियुक्ति

BKTC की कार्य संस्कृति में सुधार व परिवर्तन लाने के लिए पहली बार कार्मिकों के स्थानांतरण सालो बाद कार्मिकों की पदोन्नति

मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में
BKTC की आय में वृद्धि के लिए निरंतर नए प्रयास

वर्तमान यात्राकाल में श्री केदारनाथ व श्री बदरीनाथ धाम में विभिन्न यात्रा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु BKTC द्वारा पहली बार प्रदेश सरकार को रुपये दस करोड़ का सहयोग

श्री केदारनाथ धाम में डेढ़ करोड़ की लागत से यात्रियों के लिए रेन शेल्टर का निर्माण कार्य प्रगति पर

बाबा केदार की शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर के कोठा भवन के जीर्णोद्वार व मंदिर परिसर के विस्तारीकरण की तीन दशक पुरानी मांग पर निर्माण

Okhimath

श्री केदारनाथ धाम में वर्ष 2013 की आपदा में ध्वस्त श्री ईशानेश्वर मंदिर का एक दानीदाता के सहयोग से रिकॉर्ड एक वर्ष के भीतर निर्माण संपन्न

श्री तुंगनाथ व गुप्तकाशी स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर की जीर्ण-शीर्ण छतरी का निर्माण संपन्न

 

श्री विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित श्री भैरव नाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य गतिमान

 

 

 

 

• वर्ष 1939 में अंग्रेजी शासन काल में गठित BKTC में पहली बार कार्मिकों के लिए सेवा नियमावली लागू।

• BKTC में वित्तीय पारदर्शिता लाने के लिए वित्त अधिकारी का पद सृजित कर शासन से वित्त अधिकारी की नियुक्ति।

BKTC की कार्य संस्कृति में सुधार व परिवर्तन लाने के लिए पहली बार कार्मिकों के स्थानांतरण। वर्षों बाद कार्मिकों की पदोन्नति।

• BKTC की आय में वृद्धि के लिए निरंतर नए प्रयास।

• वर्तमान यात्राकाल में श्री केदारनाथ व श्री बदरीनाथ धाम में विभिन्न यात्रा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु BKTC द्वारा पहली बार प्रदेश सरकार को रुपये दस करोड़ का सहयोग।

• श्री केदारनाथ धाम में डेढ़ करोड़ की लागत से यात्रियों के लिए रेन शेल्टर का निर्माण कार्य प्रगति पर।

• बाबा केदार की शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर के कोठा भवन के जीर्णोद्वार व मंदिर परिसर के विस्तारीकरण की तीन दशक पुरानी मांग पर निर्माण

कार्य गतिमान। • श्री केदारनाथ धाम में वर्ष 2013 की आपदा में ध्वस्त श्री ईशानेश्वर मंदिर का एक दानीदाता के सहयोग से रिकॉर्ड एक वर्ष के भीतर निर्माण संपन्न ।

• एक दानीदाता के माध्यम से श्री केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित कर दिव्य व भव्य

स्वरूप।

• श्री तुंगनाथ व गुप्तकाशी स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर की जीर्ण-शीर्ण छतरी का निर्माण संपन्न ।

• श्री विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित श्री भैरव नाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य गतिमान

Share this

By admin

मुख्यमंत्री जिस भी स्थान पर दौरे पर जाएंगे या जहां रात्रि विश्राम करेंगे, वहां अनिवार्य रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा  
देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदियों में जो क्षेत्र बाढ़ परिक्षेत्र घोषित किये गये हैं, उन क्षेत्रों में एसटीपी का निर्माण, एलिवेटेड रोड के लिए नींव समेत संरचना का निर्माण, रोपवे टावर का निर्माण कार्य, मोबाइल टावर निर्माण और हाई टेंशन विद्युत लाइन का निर्माण करने को धामी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी  
प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें गंगाजल एवं पारंपरिक औद्योनिक उत्पाद भेंट किये  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed