श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने सरखेत गांव के पीड़ित परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री

telemedicine
telemedicine

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने सरखेत गांव के पीड़ित परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री

देहरादून।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) दल ने रायपुर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। विश्वविद्यालय की टीम ने सरखेत गांव के ग्रामीणों को खाद्य सामग्री वितरित की। काबिलेगौर है कि सरखेत गांव के कुछ ग्रामीणों का सम्पर्क मुख्य मार्ग से कट गया है, विश्वविद्यालय की टीम ने उनके बीच पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम व हालचाल जाना।
मंगलवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्यों व छात्र-छात्राओं के दल ने पैदल मार्ग से सरखेत गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। पीड़ित परिवारों को विश्वविद्यालय की ओर से खाद्य सामग्री की किट उपलब्ध करवाई गई। विश्वविद्यालय की ओर से टीम में एन.एस.एस. समनव्यक डॉ दीपक सोम, एन.एस.एस. समनव्यक, डॉ गीता रावत, मनीष कुमार, डॉ मनवीर सिंह , डॉ अमनदीप चौहान, आयुष भट्ट, आकाश मंगवाल, अखिल मैंदोला, मनीषा मिश्रा, राधिका सेमवाल, चन्द्रेश आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here