• Sun. Jan 19th, 2025
Share this

दिवई ग्राम पहुंचने पर प्रधान ग्राम पंचायत दिवई अनीता देवी एवं ग्राम वासियों ने ढोल-दमाऊ एवं फूल मालाओं से प्रमुख का स्वागत किया। प्रमुख बीना राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया..

प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने दिवई गांव में पौध रोपण कर किया हरेला का शुभारम्

उत्तराखण्ड़ के लोकपर्व हरेला दिवस के अवसर पर विकास खण्ड़ कल्जीखाल के ग्राम दिवई में प्रमुख बीना राणा ने फलदार पौधों का रोपण कर हरेला कार्यक्रम का शुभारम्भ किया..

कल्जीखाल में  हरेला : ग्राम वासियों एवं  जन प्रतिनिधियों ने 300 फलदार पौधों का रोपण  किया।

उत्तराखण्ड़ के लोकपर्व हरेला दिवस के अवसर पर विकास खण्ड़ कल्जीखाल के ग्राम दिवई में प्रमुख बीना राणा ने फलदार पौधों का रोपण कर हरेला कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आज दिवई ग्राम पहुंचने पर प्रधान ग्राम पंचायत दिवई अनीता देवी एवं ग्राम वासियों ने ढोल-दमाऊ एवं फूल मालाओं से प्रमुख का स्वागत किया। प्रमुख बीना राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया. आयोजित कार्यक्रम में ग्राम वासियों एवं  जन प्रतिनिधियों ने 300 फलदार पौधों का रोपण  किया। उपरोक्त फल प्रजाति में आम, अमरूद, नीबूं, सन्तरा, माल्टा एवं आंवला की पौध का रोपण किया जाना है।  

विकास खण्ड़ के कर्मचारियों/अधिकारियों स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों ने पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अपने सम्बोधन में प्रमुख ने कहा कि हमें प्रकृति पर्यावरण संरक्षण एवं सम्वर्द्वन के लिये पेड़ लगाने चाहिये।  इस बार विकास खण्ड़ में एक सप्ताह में 50000  फलदार पौध लगाने का लक्ष्य रखा है जिससे आम आदमी की आय में वृद्धि हो सके तथा हमारे युवाओं के लिये रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।

पेड़ पौधों से हमें  शुद्ध हवा, पानी, फल फूल, चारा पत्ती, जलाऊ लकड़ी, ऑक्सीजन, इमारती लकड़ी,  विभिन्न रोगों में काम करने वाली औषधियां मिलती है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल भी करनी होगी तभी हमारा पर्यावरण बचा रहेगा। प्रमुख ने सभी उपस्थित आगुन्तुकों को उत्तराखण्ड़ लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधों का रोपण किया जा रहा है। लेकिन हमें पिछले वर्ष लगाये गये पेड़ों की समीक्षा भी करनी चाहिए कि कितने पेड़ बचे है। इस अवसर पर खण्ड़ विकास अधिकारी सुरेश शाह, कनिष्ठ उप प्रमुख अर्जुन पटवाल,  प्रधान संगठन अध्यक्ष रमेश चंद्र शाह पूर्व जेष्ठ प्रमुख महेंद्र मवाना पूर्व छेत्र पंचायत जयकृत सिंह दिगंबर सिंह रविन्द्र बिस्ट संजय पटवालछेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र पटवाल प्रधान बड़कोट नवीन  कुमार  कविंद्र सिंह अगरोड़ा राकेश कुमार थापला सुनील नेगी सूतार गांव पूर्व प्रधान महावीर सिंह, बीजेपी महिला मण्डल अध्यक्ष यशोदा देवी पिंकी देवी अक्ष्यक्ष महिला मंगल दल, सामाजिक कार्यकर्ता अजय पटवाल, अशोक रावत, कुलदीप रावत, अनुसूया देवी, सुमन देवी एवं विकास खण्ड़ के कर्मचारी, अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed