मेजर ध्यान चन्द्र की स्मृति में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने खिलाडियों को किया पुरूस्कृत
राजकीय इंटर काॅलेज चैलूसैंण पहॅुचने पर अध्यापकों जनप्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा का फूल मालाओं से स्वागत किया
प्रमुख राणा ने कहा कि हाॅकी के इस महान खिलाडी को याद करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करता हू तथा सभी शिक्षको एवं बच्चों को खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी।
खेलने से हमारे तन एवं मन दोनो का विकास होता है। हमारे बच्चे भी आगे अपनी प्रतिभाओं का अच्छे से प्रर्दशन करेंगे:राणा
ट्रेक सूट एवं पुरूस्कार वितरण मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणा के कर कमलों द्वाराकिया गया
.
विकास खण्ड द्वारीखाल के आदर्श राजकीय इटर काॅलेज चैलूसैंण में हाकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चन्द्र के जन्म दिवस के अवसर पर हाकी के इस दिग्गज खिलाड़ी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राजकीय इंटर काॅलेज चैलूसैंण पहॅुचने पर अध्यापकों जनप्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। विकास खण्ड द्वारीखाल के प्रान्तीय रक्षक दल के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, अध्यापको एवं जनप्रतिनिधियों ने मेजर ध्यानचन्द्र की प्रतिभा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर खेलो का शुभारम्भ किया।
आज रा0इ0का0 चेलुसैन के छात्र छात्राओं द्वारा खो खो खेल का शानदार प्रदर्शन किया गया।
खिलाडियों को प्रान्तीय रक्षक दल के सौजन्य से युवा कल्याण अधिकारी दुग्गड़ा सचिन कश्यप द्वारा उपलब्ध कराये गए ट्रेक सूट एवं पुरूस्कार वितरण मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणा के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया।
.
इस अवसर पर प्रमुख राणा ने कहा कि हाॅकी के इस महान खिलाडी को याद करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करता हू तथा सभी शिक्षको एवं बच्चों को खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी। खेलने से हमारे तन एवं मन दोनो का विकास होता है। हमारे बच्चे भी आगे अपनी प्रतिभाओं का अच्छे से प्रर्दशन करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीरेन्द्र गिरी,व्यायाम प्रशिक्षण प्रवीण सिह बिष्ट, खेल प्रभारी अमन नैथानी क्षे0पं0स0 राजमोहन सिंह नेगी प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी विद्यालय के अध्यापकगण छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।