• Sat. Jan 18th, 2025

ट्रेक सूट एवं पुरूस्कार वितरण मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणा के कर कमलों द्वाराकिया गया

Share this

मेजर ध्यान चन्द्र की स्मृति में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने खिलाडियों को किया पुरूस्कृत

 

राजकीय इंटर काॅलेज चैलूसैंण पहॅुचने पर अध्यापकों जनप्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा का फूल मालाओं से स्वागत किया

प्रमुख राणा ने कहा कि हाॅकी के इस महान खिलाडी को याद करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करता हू तथा सभी शिक्षको एवं बच्चों को खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी।

खेलने से हमारे तन एवं मन दोनो का विकास होता है। हमारे बच्चे भी आगे अपनी प्रतिभाओं का अच्छे से प्रर्दशन करेंगे:राणा

 

ट्रेक सूट एवं पुरूस्कार वितरण मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणा के कर कमलों द्वाराकिया गया
.

विकास खण्ड द्वारीखाल के आदर्श राजकीय इटर काॅलेज चैलूसैंण में हाकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चन्द्र के जन्म दिवस के अवसर पर हाकी के इस दिग्गज खिलाड़ी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राजकीय इंटर काॅलेज चैलूसैंण पहॅुचने पर अध्यापकों जनप्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। विकास खण्ड द्वारीखाल के प्रान्तीय रक्षक दल के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, अध्यापको एवं जनप्रतिनिधियों ने मेजर ध्यानचन्द्र की प्रतिभा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर खेलो का शुभारम्भ किया।
आज रा0इ0का0 चेलुसैन के छात्र छात्राओं द्वारा खो खो खेल का शानदार प्रदर्शन किया गया।
खिलाडियों को प्रान्तीय रक्षक दल के सौजन्य से युवा कल्याण अधिकारी दुग्गड़ा सचिन कश्यप द्वारा उपलब्ध कराये गए ट्रेक सूट एवं पुरूस्कार वितरण मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह राणा के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया।
.
इस अवसर पर प्रमुख राणा ने कहा कि हाॅकी के इस महान खिलाडी को याद करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करता हू तथा सभी शिक्षको एवं बच्चों को खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी। खेलने से हमारे तन एवं मन दोनो का विकास होता है। हमारे बच्चे भी आगे अपनी प्रतिभाओं का अच्छे से प्रर्दशन करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीरेन्द्र गिरी,व्यायाम प्रशिक्षण प्रवीण सिह बिष्ट, खेल प्रभारी अमन नैथानी क्षे0पं0स0 राजमोहन सिंह नेगी प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी विद्यालय के अध्यापकगण छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed