Share this
जिला देहरादून के चकराता मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, SDRF टीम ने निकाले 4 शव
देहरादून जिले के तहसील चकराता से SDRF टीम को मिली कि चकराता मार्ग पर मिनक में एक वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसके बाद
ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर SDRF रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू किया और
गाडी (maruti spreso HP 08 A 4323) में से सवार 4 लोगों के शव निकाले गाडी लगभग 300 मीटर नीचे नदी में गिरी हुई थी..
वाहन में स्वार व्यक्तियो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।
मृतको के नाम:-
1. अमरजीत ठाकुर उम्र 35 वर्ष
2. संदीप उम्र 32 वर्ष
3. प्रवीण उम्र 30 वर्ष
4. मोहित उम्र 28 वर्ष
ये सभी मृतक निवासी :- चौपाल हिमांचल के रहने वाले थे..