Share this
छठे ईएलईटीएस राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन मेंजल विद्युत परियोजनाओं के विकास की गति को बढ़ाने के लिए किये गये प्रयासों के लिए यूजेवीएन लिमिटेड को पुरकृस्त किया गया
यूजेवीएन लिमिटेड को किया पुरस्कृत
देहरादून। चण्डीगढ़ में आयोजित छठे
ईएलईटीएस राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन में
जल विद्युत परियोजनाओं के विकास की गति को बढ़ाने के लिए किये गये प्रयासों के लिए यूजेवीएन लिमिटेड को पुरकृस्त किया गया। यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक डा. संदीप सिंघल द्वारा स्थानीय क्षेत्र विकास कोष नीति 2023 एवं पम्पड
हाइड्रो परियोजनाओं के लिए नीति 2023 को प्रख्यापित करवाया गया और जल विद्युत परियोजना आवंटन नीतियों में संशोधन करवाये गये।