उत्तराखंड:कमरा किराए पर लेने आया युवक ले उड़ा महिला की चेन
बता दे कि एक युवक कमरा किराये पर लेने आया और घर में मौजूद महिला को बातों में उलझाकर चेन झपटकर भाग निकला। महिला की शिकायत पर प्रेमनगर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों और महिला के बताए हुलिये के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
घटना प्रेमनगर थाने के श्यामपुर क्षेत्र की है। यहां आनंद सिंह रावत का घर है। आनंद सिंह रावत ने पुलिस को बताया कि यहां कई दिनों से एक युवक किराये पर कमरा लेने के लिए आ रहा था। शनिवार शाम करीब चार बजे वह उनके घर पर आया। घर में उस वक्त रावत की पत्नी रामचंद्री देवी मौजूद थीं। पहले युवक ने रामचंद्री को नमस्कार किया और फिर उनके पास चला गया।
उसने कमरा किराये पर लेने की बात कही और अगले ही पल रावत की पत्नी के गले से चेन झपट ली। युवक ने कुछ दूरी पर ही अपना दुपहिया वाहन खड़ा किया हुआ था। एसओ धनराज बिष्ट ने बताया कि आरोपी के हुलिये की जानकारी ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। आसपास के लोगों के बारे में भी उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गली में कुछ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। इनकी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।