उत्तराखंड: नियुक्ति की आस को लेकर आज भी धरना स्थल पर डटे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित।*
विगत 36 दिनों से प्राथमिक विद्यालयों में अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय मे धरने पर बैठे डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का इंतजार आज भी बना रहा।
डायट डीएलएड संघ के प्रदेश सलाहकार शुभम पंत ने बताया कि विगत 1 सितम्बर को माननीय उच्च न्यायालय के फैसले जिसमे उच्च न्यायालय ने सरकार को प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पुनः शुरू करने के आदेश दिए थे के 9 दिन बाद भी अभी इस मामले में कार्यवाही बहुत धीमी गति से चल रही है। ओर हमारी साशन प्रशासन से मांग है की विभाग माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए जल्द प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पूर्ण करे।
उधम सिंह नगर से आई प्रशिक्षित स्वाति शर्मा ने बताया कि 1 सितंबर को माननीय उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद माननीय शिक्षा मंत्री ने डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को संबोधित करते हुए कहा था कि 20 सितम्बर से पहले प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पूर्ण कर लिया जाएगा लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक इस संबंध मे कोई आवश्यक कार्यवाही नही हुई है और ऐसे में माननीय शिक्षा मंत्री जी के 20 दिनों के अंदर प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पूर्ण करने के दावे अब धुंधले प्रतीत हो रहे हैं ओर डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है।
रुद्रप्रयाग से आये प्रशिक्षित धर्मेंद्र रावत ने कहा कि डायट डीएलएड संघ पिछले माह 6 अगस्त से लगातार प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पूर्ण करने और अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार संघर्षरत है लेकिन साशन स्तर पर हो या विभागीय स्तर पर हर काम बहुत धीमी गति से चल रहा है ऐसे में प्राथमिक शिक्षक भर्ती कब पूर्ण होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है अतः हम माननीय शिक्षा मंत्री जी से एक ही मांग करते हैं कि वे संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करें जिससे प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूर्ण हो और डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को शीघ्र नियुक्ति मिल सके।
धरना में आज हिमांशु जोशी,शुभम पंत,गौरव रावत,दीपक बिष्ट,प्रकाश दानू, अनूप बिष्ट,मुकेश चौहान, दीक्षा राणा,मन्नू सरोज,प्रकाश रानी,स्वाति शर्मा,गुंजन रावत,मनीष चौहान,ब्रिजमोहन,अजय, निशांत,भूपेंद्र, विजय,मनोज जोशी,उपेंद्र,शुभम शाह,मुकेश बोहरा,देवेंद्र कोरंगा,संदीप सागर,पंकज डंगवाल,राकेश सिंह राणा,मदन फर्त्याल, गौरव यादव,राजेन्द्र भट्ट,दिव्या, दीपक रावत,मनोज राणा आदि शामिल रहे।