उत्तराखंड: मटियाल गांव में गुलदार ने उजाड़ दिया पोल्ट्री फार्म, एक रात में मारीं 1500 से अधिक मुर्गियां, संचालक पर टूट दुखों का पहाड़

telemedicine
telemedicine

 

 

उत्तराखंड: मटियाल गांव में गुलदार ने उजाड़ दिया पोल्ट्री फार्म, एक रात में मारीं 1500 से अधिक मुर्गियां, संचालक पर टूट दुखों का पहाड़

 पिथौरागढ़ जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक गुलदार ने बीती रात पूरा का पूरा पोल्ट्री फॉर्म उजाड़ दिया। बताया गया है कि गुलदार ने रात को ही 1500 से अधिक मुर्गियों को अपना निवाला बना लिया। जिससे जहां एक ओर पोल्ट्री फॉर्म संचालक पर दुखों का पहाड़ टूट गया है वहीं गुलदार की सक्रियता से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आलम यह है कि ग्रामीण सांझ ढलते ही अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं।‌ घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के राड़ीखूटी क्षेत्र के मटियाल तोक निवासी मुकेश कुमार ने गांव में ही एक पोल्ट्री फॉर्म बनाया था। जिसमें मुकेश ने 1500 से अधिक मुर्गियां रखी हुई थी। बताया गया है कि बीती रात एक गुलदार ने इन सबको अपना निवाला बना लिया। इस संबंध में फार्म मालिक मुकेश कुमार का कहना है कि फार्म की देखरेख के लिए उसने चार कर्मचारी तैनात कर रखे हैं, जो फार्म से लगे भवन में ही रहते हैं। मुकेश ने बताया कि रात में कर्मचारियों ने मुर्गियों के फडफ़ड़ाने की आवाज सुनी थी परंतु मौसम खराब होने के कारण फार्म में हवा रोकने के लिए लगाई गई प्लास्टिक की पन्नियों की आवाज समझकर पहले कर्मचारियों ने उस पर ध्यान नहीं दिया। जब काफी समय तक यह आवाज आती रही तो उनमें से एक ने बाहर जाकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। गुलदार बड़े चाव से मुर्गियों को अपना निवाला बना रहा था। चारों कर्मचारियों के शोर मचाने पर वह मौके से भाग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here