• Sat. Feb 22nd, 2025

उत्तराखंड: चेकिंग के लिये रोका तो बाइक सवारों ने बताएं कपड़े, फिर खोल कर देखा तो उड़ गए होश

Share this

उत्तराखंड: चेकिंग के लिये रोक तो बाइक सवारों ने बताएं कपड़े, फिर खोल कर देखा तो उड़ गए होश

 

उत्तराखंड:बनबसा (चंपावत)। एसएसबी ने नेपाल की ओर जा रही एक बाइक को अपनी जांच चौकी पर रोक चेकिंग की तो उसमें पशुओं के सींगों के बिस्कुट आकार में तराशे गए 310 नग मिले। एसएसबी ने उन्हें जब्त कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।

 

एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट बीपीएस नेगी ने बताया कि मंगलवार शाम बनबसा से नेपाल जा रही एक बाइक पर सवार दो लोगों को ई-कंपनी के जवानों ने रोका। पूछताछ में बाइक सवारों ने बताया कि व कपड़े लेकर काठमांडो जा रहे हैं।

एसएसबी कर्मियों ने बाइक में रखे बैग को खोला तो उसमें पशुओं के सींग के तराशे गए 310 टुकड़े मिले। बिस्कुट आकार वाले इन सींगों का वजन करीब 12 किलो था।
एसएसबी ई कंपनी के प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट गजेंद्र कुमार ने बताया कि बनबसा के ग्राम चंदनी निवासी जगजीवन बाइक पर नेपाल के लिए सवारी ढोता है। वह काठमांडो जा रहे यूपी के जिला संभल निवासी गुरफान को छोड़ने गड्ढा चौकी नेपाल जा रहा था

 आरोपियों के कब्जे से बरामद सामान को जब्त कर उसकी जांच करवाई जा रही है।

आरोपियों को निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है। पकड़े गए सामान की जांच वन विभाग देहरादून स्थित प्रयोगशाला में करवाई जाएगी। जांच रिपोर्ट मिलने पर ही आरोपियों पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Share this

By admin

उत्तराखण्ड देवभूमि है तथा लोगों की आस्था का केन्द्र है। राज्य सरकार इसके मूल स्वरूप को बनाये रखने के लिये कृत संकल्पित हैं: धामी
पिता-पुत्र की जोड़ी का साहस पड़ा बदमाशों पर भारी,बदमाश के फायर से बाल-बाल बचने के बाद पुत्र ने पिता की मदद से 01 बदमाश को मौके पर दबोचा ..शोर्य का परिचय देने पर एसएसपी अजय सिंह ने पिता-पुत्र को किया सम्मानित…
देहरादून : पत्नी ने प्रेमी व उसके साथी के सहयोग से षडयन्त्र कर करवाई पति की हत्या तथा हत्या को सडक दुर्घटना दर्शाने का किया षडयन्त्र..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed