• Sun. Feb 16th, 2025

मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था  

Share this

 

मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था
लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मालवीय उद्यान, कोटद्वार में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए श्री शैलेंद्र सिंह रावत एवं पार्षद पदों पर भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था। लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार नगर निगम में क्या खेल चलता था इससे सभी लोग भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बनने पर क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी। लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोभी पार्टी है। अपने व्यक्तिगत हितों और स्वार्थ के लिए वह सत्ता में आना चाहती है। ये लोग अपने स्वार्थ के लिए राष्ट्रहितों की भी तिलांजली देने से पीछे नहीं हटते।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार बिना रुके, बिना थके प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और हम जो संकल्प लेते हैं उनको सिद्धि तक भी पहुंचाते हैं। हमने कोटद्वार में जिस सतपुली झील का शिलान्यास किया है उसका हम लोकार्पण भी अवश्य करेंगे। उन्होंने क्षेत्र विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, लैंसडाउन क्षेत्र के विधायक महंत दिलिप रावत, श्री वीरेंद्र सिंह रावत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री राजेंद्र अंथवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह बिष्ट,जिला प्रभारी श्री राकेश नैनवाल, चुनाव प्रभारी श्री राकेश, श्री विपिन कैंथोला, श्री ऋषि कंडवाल, सुमवंत कोटनाला, आशा बनियाल, श्री मोहन नेगी, श्री शांतुन रावत, श्री सुरेंद्र आर्य, श्री पवन वर्मा, श्री संजय रावत, श्री हरिश सिंह, सिमरन, श्री उमेश त्रिपाठी, श्री राजगौरव नौटियाल, श्री जंगबहादुर, श्री जगमोहन रावत समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *