• Sun. Feb 16th, 2025

मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की जीत टिहरी के विकास की गारंटी बनेगा।

Share this

मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की जीत टिहरी के विकास की गारंटी बनेगा।

निकाय चुनाव में भाजपा की जीत बनेगी टिहरी के विकास की गारंटी

टिहरी में सीएम धामी ने की जनसभा

कहाः बाबा केदार के नाम पर बार-बार झूठ की राजनीति करना कांग्रेस की आदत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल के गणेश चौक, बौराड़ी में भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्री मस्ता सिंह नेगी एवं अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की जीत टिहरी के विकास की गारंटी बनेगा। निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद टिहरी क्षेत्र के विकास में तीन गुना तेजी आएगी और टिहरी की विश्व पर्यटन मानचित्र में अलग जगह बनेगी। हमारी सरकार टिहरी क्षेत्र में एंडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके लिए यहां पर रिंग रोड के निर्माण के साथ ही वाटर स्पोटर्स जैसी प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति के नाम पर बाबा केदार के नाम पर बार-बार झूठ बोला है। कांग्रेस के नेता इस जुगत में लगे हैं कि किसी तरह हमारा निकाय चुनाव में खाता खुल जाए और हम फिर से भ्रष्टाचार का खेल शुरू कर सके।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जो लोग सत्ता में नहीं है वो क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते इसलिए लोगों को ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुनना चाहिए जिनके पास क्षेत्र विकास का एक अलग विजन हो और श्री मस्ता सिंह नेगी जी उन्हीं में से एक हैं।

उन्होंने जनता से प्रचंड बहुमत के साथ टिहरी निकाय क्षेत्र में भाजपा को विजयी बनाने की अपील की।

इस अवसर पर टिहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री किशोर उपाध्याय, पूर्व मंत्री श्री दिनेश धन्ने, पूर्व विधायक डॉ. धन सिंह नेगी, श्री विजय सिंह पंवार, भाजपा महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, जिला प्रभारी श्री रमेश चौहान, जिला पंचायत की प्रशासक सोना सजवाल, विनय रतूड़ी, जोत सिंह बिष्ट, देवेंद्र बेलवाल, गोपीराम चमोली, उदय रावत, सुनीता देवी, शिवानी बिष्ट सुषमा उनियाल, खेम सिंह चौहान, परमवीर चौहान, मेहरबान रावत, प्रिया, मधु भट्ट, खेमराज रावत, सीमा नेगी, मानवेंद्र रावत, प्रवीन रावत, विनित उनियाल, मीना देवी, विजयपाल कठैत, राम लाल नौटियाल, प्रताप सिंह रावत समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Share this

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *