मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जितने भी युवाओं ने भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है उनका अहित नहीं होने दिया जाएगा। अक्टूबर तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाओं के लिए विज्ञप्ति जारी कर देगा।

telemedicine
telemedicine

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जितने भी युवाओं ने भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है उनका अहित नहीं होने दिया जाएगा। अक्टूबर तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाओं के लिए विज्ञप्ति जारी कर देगा।

 

उन्होंने कहा कि अक्टूबर तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाओं के लिए विज्ञप्ति जारी कर देगा। इनमें से कुछ परीक्षाएं दिसंबर तक संपन्न भी हो जाएंगी।

मंगलवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सेवा आयोग जल्द ही परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर देगा। अगले सप्ताह तक कैलेंडर जारी होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने बीते रोज ही प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के संबंध में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार के साथ ही मुख्य सचिव डा एसएस संधु व अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की थी।

एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 में उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस समय तक राज्य हर क्षेत्र में आदर्श स्थिति में हो, इसे लेकर इस माह के अंत में तीन दिन तक मंथन किया जाएगा। इसमें नीति आयोग के अधिकारी समेत सभी मंत्री व विभागों के सचिव मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here