मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 14 से 16 सितंबर तक के लिए सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ में भारी बारिश और बिजली चमकने की संभावना है।
वहीं, पर्वतीय जिलों के लिए मंगलवार को भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद अगले तीन दिन दिन प्रदेश के नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून और टिहरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
15 और 16 सितंबर को भी उत्तरकाशी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी और चमोली जिले के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर सभी जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।