CM पुष्कर सिंह धामी से मिले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, जांच की मांग; जानें क्या है मामला

telemedicine
telemedicine

10 जुलाई

CM पुष्कर सिंह धामी से मिले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, जांच की मांग; जानें क्या है मामला

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के साथ विवाद के बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उच्च स्तरीय जांच के लिए रविवार को सीएम के दरबार में दस्तक दे दी। गोदियाल ने सीएम को ज्ञापन देते हुए अपने ओर सहकारिता मंत्री पर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।

साथ ही यह भी कहा कि यदि जांच न की गईतो एक हफ्ते बाद वो सीएम आवास के बाहर धरना शुरू कर देंगे। गोदियाल आज सुबह सुबह साढ़े नौ बजे ही सीएम आवास पहुंच गए। उन्होंने सीएम को कहा कि श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के एक वर्तमान सदस्य ने वर्ष 2012 से वर्ष 2017 के मध्य मेरी अध्यक्षता वाली मन्दिर समिति पर विभिन्न अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं।

इसकी शिकायत विभागीय मंत्री से करने की बजाय मेरे राजनैतिक प्रतिद्वंदी सहकाारिता मंत्री से की गई है। मंत्री ने भी शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश भी जारी किये गये हैं। मंत्री का कदम स्वागत योग्य है, लेकिन यह एकपक्षीय कार्यवाही हो रही है।
गोदियाल ने कहा कि मैंने भी सहकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग में कई घोटालों की जांच की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here