क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक प्रमुख महेन्द्र सिह राणा की अध्यक्षता मेें सम्पन्न हुई जाने क्या कुछ रहा खास…  

telemedicine
telemedicine

अधिकारी हो या कर्मचारी, केन्द्र एवं राज्य सरकार के विकास की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दें : महेन्द्र सिंह राणा

क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक प्रमुख महेन्द्र सिह राणा की अध्यक्षता मेें सम्पन्न हुई जाने क्या कुछ रहा खास…

 

 

क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक प्रमुख महेन्द्र सिह राणा की अध्यक्षता मेें प्रातः 11ः00बजे विकास खण्ड सभागार द्वारीखाल में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम पिछली कार्यवाही का वाचन कर पुष्टि की गयी।

सर्व प्रथम महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रीति अरोडा द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी, पशुपालन विभाग के अन्र्तगत प्रधान दीपचन्द द्वारा उनके क्षेत्र में पशुधन अधिकारी की नियुक्ति पर विभाग का धन्यवाद किया गया, तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। तथा पशुधन पालकों को लोन के बारे में बताया गया। युवा कल्याण विभाग के अन्र्तगत जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा मा0मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अन्र्तगत रू014268, महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल को सामग्री खरीदने हेतु जानकारी दी गयी। लोक निर्माण विभाग के अन्र्तगत प्रधान डोबरी द्वारा कटघर ढासी कार्य शुरू होने को कहा गया, प्रधान दिखेत द्वारा देवीखेत, चैलूसैण मोटर मार्ग पर बन्द पडे नाले होने से सारा पानी गाॅव में आ जाने की शिकायत की गयी, प्रधान कलोडी द्वारा स्कबर खोलने हेतु शिकायत की गयी, भलगाॅव द्वारी द्वारा मदनपुर वाली रोड का मलवा हटाने पर धन्यवाद दिया गया। प्रधान घण्डालू द्वारा क्यार गाॅव की खराब रोड के बारे में शिकायत की गयी, प्रधान पुल्यासू द्वारा पुल्यासू रोड के बारे मे जानकारी माॅगी गयी। क्षेत्र पंचायत पुल्यासू द्वारा मस्टखाल से सीला वाली रोड की जाॅच के सम्बन्ध में शिकायत की गयी। कनिष्ठ उपप्रमुख रविन्द्र रावत द्वारा भैरवगढी पंम्पिंग योजना के अन्र्तगत चैलूसैण में पानी की सप्लाई ठीक न होने के बारे में शिकायत की गयी। प्रधान सिमल्या लंगूर श्याम सिह नेगी द्वारा क्षेत्र में पटवारी की नियुक्ति की माॅग की गयी। उपरोक्तानुसार अपने सम्बोधन में राणा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में कई योजनाएं संचालित की जा रही है लेकिन योजनाओं का प्रचार प्रसार न होने के कारण आम जन मानस इसका लाभ नही ले पा रहें है जिससे सरकारी योजनाए धरातल पर नही उतर पातीं है सभी अधिकारी अपने विभागों से सम्बन्धित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा बैठक में ग्रामीण को दें। जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, ज्येष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ उपप्रमुख रविन्द्र रावत, उपजिलाधिकारी लैन्सडाउन शालिनी मौर्य, उद्यान विशेषज्ञ प्रभाकर सिह, सहा0अभि0यू0पी0सी0एल0रवि अरोडा, शिक्षा विभाग से डा0सुरेन्द्र नेगी, खाद्य पूर्ति से पूर्ति निरीक्षक भूपेन्द्र विष्ट, एवं अभिशेख कण्डवाल, जल संस्थान से देवकीनन्द जोशी, जल निगम से बालम सिह नेगी, पशुपालन से डा0भटट, बाल विकास से प्रीति अरोडा, जिल युवा कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, स्वजल दीपक रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य मस्तान सिह, जितेन्द्र सिह, विक्रम बिष्ट, बल्ली से ममता रावत, सुनीता विष्ट, प्रधान ग्राम पंचायत अर्जुन सिह नेगी, स्यालना से संजीता देवी, रिंगवाडगाॅव से मुन्नी देवी, बल्ली उषा देवी, लंगूरी कमलेश्वरी देवी,भलगाॅव द्वारी सतीशचन्द्र, भलगाॅव डाडा प्रभाकर डोबरियाल, दिखेत कैलाश बिष्ट, तिमली से प्रवीन कुमार, मलेथा से रविन्द्र कुमार, दशमरी से सुजाता देवी, पाली से शोभा नैथानी, आदि विकासखण्ड के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहें, कार्यक्रम का संचालन हरपाल रावत, सहा0समाज कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here