धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा आतंरिक मूल्यांकन आश्वासन समिति के बैनर में जी -२० के प्रति जागरूकता हेतु वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर
नरेंद्रनगर।
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा आतंरिक मूल्यांकन आश्वासन समिति के बैनर में जी -२० के प्रति जागरूकता हेतु वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ डॉ मैत्रेयी थपलियाल , असिस्टेंट प्रोफेसर, स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी ने भारत के जी -२० सम्मेलन के आयोजन के मायनों और भारत के बढ़ते कद पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भारत के आर्थिक शक्ति के रूप उभरते परिदृश्य को छात्रों को रोचक ढंग से बताया और साथ ही इस समूह के सामाजिक दायित्वों के परिदृश्य में भारत के योगदान और सार्थक पहल पर भी अपना पक्ष प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कॉलेज प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान ने कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सम्बोधित हुए कहा कि विश्व पटल पर भारत ने अपनी आर्थिकी और युवा शक्ति के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनायी है। आज भारत विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थओं में शुमार है। ये बड़े ही गौरव का विषय है कि इस बार जी -20 की मेजबानी का दायित्व भारत को सौपा गया है और ऐसे में इस मंच के माध्यम से भारत की पहचान को और मजबूत बनाने में जी- 20 के महत्व के बारे में सभी को जागरूक करना और इसमें प्रतिभाग करना सभी का दायित्व है।
डॉ राजपाल रावत, वाणिज्य विभाग प्रभारी ने जी – 20 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का परिचय देने के साथ ही इस मंच के वैश्विक महत्व और उबरते आर्थिक परिदृश्य में भारत के योगदान पर प्रकाश डाला। विषय विशेषज्ञ डॉ डॉ मैत्रेयी थपलियाल को प्राचार्य प्रो उभान द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ संजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य ने फ़्रेमवर्क फॉर यूथ का भी उल्लेख किया जोकि जी-20 का प्रमुख हिस्सा है। महाविद्यालय की NSS इकाई द्वारा दिनांक 13 अप्रैल को नगर पालिका परिषद् टाउनहॉल में Y – 20 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें वक्ताओं को विविध विषयों पर भाषण प्रस्तुति का अवसर दिया जायेगा। इच्छुक छात्र छात्रायें दिनांक १० अप्रैल तक नामांकन करा सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में डॉ संजय कुमार ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन डॉ नताशा, असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ सृचना सचदेवा, डॉ चंदा टी नौटियाल, डॉ आराधना सक्सेना, डॉ पूजा रानी, डॉ जीतेन्द्र कुमार नौटियाल, डॉ नूपुर गर्ग, डॉ राकेश कुमार नौटियाल , डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, विशाल त्यागी, अजय और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।