पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करने पहुंचे सीएम धामी, राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू

telemedicine
telemedicine

उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां जीत के जोड़ भाग की गणित में जुड़े हुए हैं। तो वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मतदान के बाद से ही लगातार प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उनसे चुनाव के मद्देनजर तमाम अहम बातचीत भी कर रहे हैं। जहां कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी। तो वहीं, आज मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री वा पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत के जीएमएस रोड स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। जहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीरथ सिंह रावत का स्वागत किया। वही, तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह बाहर थे और कल रात ही लौटे हैं। यही नहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और इसके बाद दोनों नेताओं की बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत भी हुई है इस बातचीत के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं और चुनाव संपन्न होने के बाद हर बड़े नेता व पूर्व मुख्यमंत्रियों से लगातार मुलाकातें कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here